रंग परसाई
स्वतंत्रतापूर्व साहित्य का जायजा लेना हो तो, प्रेमचंद का साहित्य और स्वातंत्रोत्तर भारत का सही जायजा लेने के लिए हरिशंकर परसाई।
आजादी के बाद के मोहभंग को परसाई ने जिस मुखरता से अभिव्यक्त किया है,उसकी दूसरी मिसाल हिन्दी में दुर्लभ है। विसंगतियो को उजागर करने में उनकी जैसी महारता किसी के पास नही। मैनें परसाई जी की व्यंग सूक्तियो को अपनी रेखाओ का आधार बना कर जो कूछ भी रचा है,वह परसाई जी की रचना का विस्तार ही है। आज से तीन बरस पहले से परसाई जी के शब्दो को चित्रो मे सँजोता रहा हूँ। समय समय पर उन्हे संशोधित व परिमार्जित भी करता रहा हूँ। मेरे ये कार्टून रंग परसाई के नाम से प्रकाशित एक पुस्तिका के रुप में हो चुके है। इन कार्टूनो की प्रदर्शनी देश के अनेक स्थानो पर लगाई जा चुकी है। मध्य प्रदेश साहित्य परिषद, प्रतिवर्ष इसकी प्रदर्शनी आयोजित करता आ रहा है।
किसी भी व्यंग लेखक की रचनाओ पर किया गया ,यह अपने तरह का पहला प्रयोग है। मैं इसमे कहाँ तक सफल रहा,यह आपकी टिप्पणीयो से पता चलेगा। उद्देश्य बस यहीं है कि ज्यादा से ज्यादा लोग परसाई जी रचनाओ को पढे और सही अर्थो मे समझे। चूँकि मेरा मानना है,कि परसाई आपका ,आपसे सच्चा परिचय कराते है,और एक बेहतर मनुष्य और समाज की रचना करते है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
स्वागत है! ये हूई न बात! सोने पर सुहागा, परसाई और आप..वाह वाह....
सुन्दर प्रयास है।
badhiya prayas hai.. badhai aapko
bahut hi achcha prayaas...intzaar rahega aapke cartoons aur parsai ji ke shabdon ka....badhai.
bhadai ho.sundar prayas.
बड्डे गज़ब ढा रहे हो
डूबके भी सबको आइना दिखा रहे हो
किसी भी व्यंग लेखक की रचनाओ पर किया गया ,अपने तरह का यह पहला प्रयोग सार्थक लगा.अकाल के ज़िक्र सेएक पत्रकार-बंधु की पुस्तक हरा-भरा अकाल याद आ गयी.
बहुत पहले की अपनी पंक्तियाँ जेहन में गूँज गयीं:
ऐसे समय होती हैं
रंगोली स्पर्धाएं ,जब शहर के हर कोने में
अट्टहास करता है कालाहांडी .
अच्छे प्रयास के लिए शुभकामनाएं.
एक टिप्पणी भेजें